सोमवार, सितंबर 22

नवरात्र में कन्या पूजन

पहले नवरात्र को एक कन्या से आरंभ करके नौवें नवरात्र तक नौ कन्याओं का पूजन करें प्रतिदिन एक एक कन्या बढ़ाते जाएं । कन्या पूजन में दो वर्ष की आयु पूरी कर चुकी कन्या से लेकर दस वर्ष तक की कन्या को पूजन करें । कन्या की आयु स्वरूप पूजन का फल दो वर्ष कुमारी दुख दरिद्र नाश तीन वर्ष त्रिमूर्ति धर्म ,अर्थ काम की सिद्धि धन , धान्य , संतान की वृद्धि चार वर्ष कल्याणी राज सुख,विजय संपूर्ण मनोकामना पूर्ति पांच वर्ष रोहिणी रोग नाश छह वर्ष कालिका शत्रु का शमन सात वर्ष चंडिका ऐश्वर्य, धन की पूर्ति आठ वर्ष शांभवी दुख दरिद्र का नाश , संग्राम में विजय नौ वर्ष दुर्गा कठिन कार्यसिद्धि,दुष्ट शत्रु का संहार दस वर्ष समुद्रा सर्व मनोरथ सफलता

1 टिप्पणी: