रविवार, सितंबर 18

हंसी हंसी की बात है...सर्जना शर्मा



जो आदमी हमेशा खिला-खिला रहता है...हर वक्त हंसता रहता हो उसे हंसमुख कहते हैं...

-------------------------------------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------------------------------------


---------------------------------------------------------------------------------------------


-------------------------------------------------------------------------------------------

लेकिन जिस आदमी का थोबड़ा हमेशा फूला रहता हो...हंसी हमेशा के लिए बंद हो गई हो उसे क्या कहते हैं...

------------------------------------------------

------------------------------------------------

-----------------------------------------------

उसे कहते हैं........HUS...BAND


 

16 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा हा हा अच्छी परिभाषा गढ़ी है.

    जवाब देंहटाएं
  2. एक परिभाषा और है...जो बिना वजह हँसे और बैंड की तरह बजता रहे ........उसे भी कहते हैं हसबैंड :):)

    जवाब देंहटाएं
  3. सही कहा जिसकी हँसी पर बैन लगा हो वह हस बैंड :):)

    जवाब देंहटाएं
  4. एक और परिभाषा है.... एक ऐसा बैंड जो बजते हुए भी हँसता रहे... :-) :-) :-)

    जवाब देंहटाएं
  5. हमारे यहाँ तो कहा जाता है कि हँस बैण्‍डया हँस। बैण्‍डया पागल को कहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा , लगा दी वाट , हँसी बंद . .

    जवाब देंहटाएं
  7. आपने बहुत खूब कहा। बस ये भी इशारे में बता देती कि हसबैंड का ऐसा हाल किया किसने।

    जवाब देंहटाएं
  8. ऐसा क्यूँ सर्जना जी ?
    HUS..BAND ऐसा तो नहीं होता जी.
    वह तो अपनी WIFE के आगे
    हँस हँस कर बैंड बजाता रहता है जी.

    जवाब देंहटाएं