जो आदमी हमेशा खिला-खिला रहता है...हर वक्त हंसता रहता हो उसे हंसमुख कहते हैं...
-------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------
लेकिन जिस आदमी का थोबड़ा हमेशा फूला रहता हो...हंसी हमेशा के लिए बंद हो गई हो उसे क्या कहते हैं...
------------------------------------------------
------------------------------------------------
-----------------------------------------------
उसे कहते हैं........HUS...BAND
हा हा हा हा हा अच्छी परिभाषा गढ़ी है.
जवाब देंहटाएंएक परिभाषा और है...जो बिना वजह हँसे और बैंड की तरह बजता रहे ........उसे भी कहते हैं हसबैंड :):)
जवाब देंहटाएंhaहा हा!! सही है,...
जवाब देंहटाएंसही कहा जिसकी हँसी पर बैन लगा हो वह हस बैंड :):)
जवाब देंहटाएंसच्ची परिभाषा!
जवाब देंहटाएंहम भी वही हैं।
जवाब देंहटाएंएक और परिभाषा है.... एक ऐसा बैंड जो बजते हुए भी हँसता रहे... :-) :-) :-)
जवाब देंहटाएंहमारे यहाँ तो कहा जाता है कि हँस बैण्डया हँस। बैण्डया पागल को कहते हैं।
जवाब देंहटाएंbilkul sahi paribhasha batayi hai..........
जवाब देंहटाएंयह तो अच्छी बैंड बजाई. वाह.
जवाब देंहटाएंoh,ye kya baat hui.
जवाब देंहटाएंहा हा , लगा दी वाट , हँसी बंद . .
जवाब देंहटाएंवाह ....बहुत खूब
जवाब देंहटाएंआपने बहुत खूब कहा। बस ये भी इशारे में बता देती कि हसबैंड का ऐसा हाल किया किसने।
जवाब देंहटाएंऐसा क्यूँ सर्जना जी ?
जवाब देंहटाएंHUS..BAND ऐसा तो नहीं होता जी.
वह तो अपनी WIFE के आगे
हँस हँस कर बैंड बजाता रहता है जी.
हाहाहहाहहा, बहुत बढिया
जवाब देंहटाएं